नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है और नांगलोई जाट विधानसभा पर पहले रुझान के मुताबिक आप प्रत्याशी रघुविंदर शौकीन आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक उन्हें अभी तक 19738 यानी 56.45 प्रतिशत वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी सुमन लता हैं, जिन्हें अभी तक 12061 यानी 34.5 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप सिंह को अभी तक 2167 यानी 6.2 प्रतिशत वोट मिले हैं। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पवन शर्मा की जीत हुई थी।
नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी को 90117 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी को 27315 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को 21502 वोट मिले थे।
2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर आम आदमी प्रत्याशी रघुविंदर शौकीन की जीत हुई थी और उन्हें कुल 83259 वोट मिले थे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राम किशन सिंघल को हराया था जिन्हें 46235 वोट मिले थे।