A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 वोट बैंक मेरा वोट बैंक धर्म या जाति पर आधारित नहीं है: केजरीवाल

वोट बैंक मेरा वोट बैंक धर्म या जाति पर आधारित नहीं है: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका वोट बैंक धर्म या जाति पर आधारित नहीं है, बल्कि उनका वोट बैंक वे सभी लोग हैं जो बेहतर शिक्षा, चिकित्सा इलाज, आधुनिक सड़कें और 24 घंटे बिजली चाहते हैं।

Arvind Kejriwal- India TV Hindi Arvind Kejriwal

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका वोट बैंक धर्म या जाति पर आधारित नहीं है, बल्कि उनका वोट बैंक वे सभी लोग हैं जो बेहतर शिक्षा, चिकित्सा इलाज, आधुनिक सड़कें और 24 घंटे बिजली चाहते हैं। केजरीवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि ये चुनाव देश में एक नई तरह की राजनीति कायम करेंगे जो कि काम पर आधारित राजनीति है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘पहले यह कहा जाता था कि सरकार द्वारा किए गए काम के आधार पर वोट नहीं दिए जाते हैं। यदि आप वोट हासिल करना चाहते हैं तो आपको जाति और धर्म के आधार पर अपना वोट बैंक बनाने की जरूरत होती है।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘मेरा वोट बैंक वे लोग है जो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं, जो बेहतर चिकित्सा इलाज चाहते हैं, जो अपने घरों के सामने सड़कें बनवाना चाहते हैं, जो 24 घंटे बिजली चाहते हैं।’’ 

पूरे चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव आप सरकार के कार्यों के आधार पर लड़ा जायेगा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होगा जिसमें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।