नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। राजधानी की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर 66.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस, आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से हाजी यूनस को उतारा है जबकि कांग्रेस ने अली मेहदी और भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से मौजूदा विधायक जगदीश प्रधान पर दांव खेला है।
2015 के विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से 9 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में मुस्तफाबाद सीट पर कुल 70.85 प्रतिशत मतदान हुआ था और 164682 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में मुस्तफाबाद से भारतीय जनता पार्टी के जगदीश प्रधान की जीत हुई थी, उन्हें 58388 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी हसन अहमद रहे थे जिन्हें 52357 वोट मिले थे।