नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। राजधानी की मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 55.85 फीसदी मतदान किया गया। मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मॉडल टाउन विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है, कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं हालांकि पिछली बार वे करावल नगर विधानसभा सीट से जीतकर आए थे। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अकांक्षा ओला को प्रत्याशी बनाया है जबकि आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अखिलेश पती त्रिपाठी को ही अपना प्रत्याशी बनाया है।
2015 के विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन विधानसभा सीट से 7 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में मॉडल टाउन सीट पर कुल 67.88 प्रतिशत मतदान हुआ था और 102928 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी की जीत हुई थी उन्हें 54228 वोट मिले थे, उस समय भाजपा के प्रत्याशी विवेक गर्ग थे जो दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 37922 वोट मिले थे।