A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 Delhi vidhan sabha chunav Results: मटिया महल से शोएब इकबाल 50 हजार से ज्‍यादा वोटों के साथ जीते

Delhi vidhan sabha chunav Results: मटिया महल से शोएब इकबाल 50 हजार से ज्‍यादा वोटों के साथ जीते

Delhi vidhan sabha chunav Results: मटिया महल से शोएब इकबाल 50 हजार से ज्‍यादा वोटों के साथ जीते

Matia Mahal constituency, Ravinder Gupta, Shoaib Iqbal, Mirza Javed Ali- India TV Hindi Matia Mahal constituency election result Live | India TV

नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए शोएब इकबाल ने मटिया महल विधानसभा सीट से अपना चुनाव 50241 वोटों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है। 2015 में इस सीट से आम आदमी पार्टी के असीम अहमद खान ने 26096 वोटों से जीत हासिल की थी। पिछली बार शोएब इकबाल ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

चुनाव आयोग के मुताबिक मटिया महल सीट पर कुला 88570 वोट पड़े, जिसमें से सोएब इकबाल को 67250 (75.96 प्रतिशत) वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के रविंदर गुप्‍ता को 17024 (19.3 प्रतिशत) वोट मिले। यहां तीसरे स्‍थान पर कांग्रेस रही। कांग्रेस के उम्‍मीदवार मिर्जा जावेद अली को 3403 (3.85 प्रतिशत) वोट मिले हैं।

Delhi vidhan sabha chunav Results: मटिया महल से शोएब इकबाल 50 हजार से ज्‍यादा वोटों के साथ जीते

2019 के लोकसभा चुनावों के आधार पर तुलना करें तो उन चुनावों में मटिया महल विधानसभा में कांग्रसे को बड़ी लीड हासिल हुई थी। कांग्रेस प्रत्याशी को यहां से 52669 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के खाते में 20224 वोट गए थे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की हालत यहां सबसे खराब थी और उसे सिर्फ 6787 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। गौरतलब है कि 2019 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था और चांदनी चौक लोकसभा सीट से डॉक्टर हर्षवर्धन सांसद बने थे। मटिया महल विधानसभा सीट चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

2015 के चुनावों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के आसिम अहमद खान ने बड़ी जीत दर्ज की थी। आसिम को उन चुनावों में कुल 47584 वोट मिले थे और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 26 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से जीते थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी शोएब इकबाल को 21488 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी शकील अंजुम देहलवी 9105 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। शोएब इकबाल इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं।