नई दिल्ली: मादीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने आधिकारिक नतीजे घोषित कर दिए है। आम आदमी पार्टी के गिरीश सोनी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। गिरीश सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के कैलाश शंकला को 22719 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। आप के गिरीश सोनी को 64440 वोट मिले है, वहीं बीजेपी के कैलाश शंकला को 41721 वोट, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जय प्रकाश पंवर रहे जिन्हें 6788 वोट मिले है।
Madipur Vidhan Sabha Chunav Result
विधानसभा चुनाव 2015 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2015 में मादीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गिरीश सोनी ने जीत हासिल की थी। गिरीश सोनी को कुल 66571 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर भाजपा के राज कुमार रहे थे, जिन्हें 37184 वोट मिले थे जबकि तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार माला राम गंगवाल को सिर्फ 10350 वोट ही मिल सके थे।
विधानसभा चुनाव 2013 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2013 में भी मादीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गिरीश सोनी को ही जीत मिली थी। गिरीश सोनी को कुल 36393 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के कैलाश शंकला को 35290 वोट मिले थे। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार माला राम गंगवाल को सिर्फ 25545 वोट मिले थे।
लोकसभा चुनाव 2019 में विधानसभा वार वोट शेयर
भारतीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2019 में मादीपुर विधानसभा क्षेत्र से 62173 वोट भाजपा को मिले थे, 24122 वोट कांग्रेस को मिले थे और 20617 वोट आम आदमी पार्टी को मिले थे।