A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 दिल्लीः बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, जिन्ना वाली राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल

दिल्लीः बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, जिन्ना वाली राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल की तुलना मुहम्मद अली जिन्ना से कर दी है। साथ ही उन्हें अपनी पार्टी का नाम बदलकर मुस्लिम लीग कर लेना चाहिए।

<p>arvind kejariwal</p>- India TV Hindi arvind kejariwal

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच विवादास्पद बयानों का सिलसिला फिलहाल जारी है। ताजा बयान दिल्ली के मॉडल टाउन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा की ओर से आया है। मिश्रा ने केजरीवाल की तुलना मुहम्मद अली जिन्ना से कर दी है। साथ ही उन्हें अपनी पार्टी का नाम बदलकर मुस्लिम लीग कर लेना चाहिए। इससे पहले भी कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं। 

मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि दिल्ली में गाड़ियों को जलाने और पुलिसवालों से मारपीट के पीछे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का हाथ था। इसी बयान को जारी रखते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल जिन्ना वाली राजनीति कर रहे हैं। उन्हें अपनी पार्टी का नाम मुस्लिम लीग रख लेना चाहिए।

लग चुका है 48 घंटे का बैन 

इससे पहले भी कपिल मिश्रा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था। बाद में चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था।