A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 केजरीवाल सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली वालों को आवास योजना का लाभ मिले: पुरी

केजरीवाल सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली वालों को आवास योजना का लाभ मिले: पुरी

केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से शुरु की गयी मुख्यमंत्री आवास योजना (सीएमएवाई) का 24 दिसंबर को आगाज किया था। उन्होंने पीएमएवाई की तर्ज पर सीएमएवाई के तहत दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी इलाकों में रहने वालों को पक्का घर देने का वादा किया है।

Delhi CM Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते हैं कि दिल्ली वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का लाभ मिले, क्योकि इस योजना के नाम में ‘प्रधानमंत्री’ शब्द जुड़ा है। पुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1.03 करोड़ घरों के निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है।लेकिन दिल्ली सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को इस योजना का लाभ मिले क्यूँकि इस योजना के नाम में ‘प्रधान मंत्री’ शब्द जुड़ा है। इसलिए इन्होंने इस योजना को दिल्ली में लागू ही नहीं किया।’’

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से शुरु की गयी मुख्यमंत्री आवास योजना (सीएमएवाई) का 24 दिसंबर को आगाज किया था। उन्होंने पीएमएवाई की तर्ज पर सीएमएवाई के तहत दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी इलाकों में रहने वालों को पक्का घर देने का वादा किया है। पुरी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने अहंकार की खातिर दिल्ली वालों को पीएमएवाई के लाभ से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के लिये उनका अहंकार जनहित से ज्यादा जरूरी है।