A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 दिल्ली सरकार के तीन मंत्रियों ने नामांकन दाखिल किया

दिल्ली सरकार के तीन मंत्रियों ने नामांकन दाखिल किया

गोपाल राय ने बाबरपुर सीट से नामांकन दाखिल किया, तो वहीं पाल ने सीमापुरी से पर्चा दाखिल किया। इमरान हुसैन ने बल्लीमारान सीट से नामांकन किया।

Gopal Rai- India TV Hindi Image Source : PTI AAP leader Gopal Rai during his nomination filing procession for Delhi Assembly polls, in east Delhi

नई दिल्ली| दिल्ली सरकार के तीन मंत्रियों गोपाल राय, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के रूप में शनिवार को अपने नामांकन दाखिल किए। गोपाल राय ने बाबरपुर सीट से नामांकन दाखिल किया, तो वहीं पाल ने सीमापुरी से पर्चा दाखिल किया। इमरान हुसैन ने बल्लीमारान सीट से नामांकन किया।

इसके अलावा आप के राघव चड्ढा ने भी राजेंद्र नगर सीट से नामांकन दाखिल किया। कई अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी शनिवार को नामांकन दाखिल किए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हुए। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे।