A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने जारी किया मेनिफेस्टो, किए बड़े वादे

दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने जारी किया मेनिफेस्टो, किए बड़े वादे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया समेत अन्य पार्टी के नेता मौजूद रहे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब देश में अच्छा इलाज, सुरक्षा, हर किसी को पानी, खाना मिल पाएगा तो ही देश आगे बढ़ेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप आज जारी करेगी घोषणापत्र- India TV Hindi दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप आज जारी करेगी घोषणापत्र

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया समेत अन्य पार्टी के नेता मौजूद रहे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब देश में अच्छा इलाज, सुरक्षा, हर किसी को पानी, खाना मिल पाएगा तो ही देश आगे बढ़ेगा। मेनिफेस्टो में महिला सुरक्षा और वायु गुणवत्ता पर नियंत्रण के साथ-साथ अन्य मुद्दे शामिल हैं। मेनिफेस्टो में आम आदमी के मुद्दों पर फोकस किया गया है।

आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र के बड़े वादे...

  • महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन
  • दिल्ली जनलोकपाल बिल
  • दिल्ली स्वराज बिल
  • हर घर पर राशन की डिलीवरी
  • एक सीनियर सिटीजन को तीर्थयात्रा
  • स्कूल पाठ्यक्रम में देशभक्ति
  • युवाओं के लिए अंग्रेजी बोलने का कोर्स
  • सफाईकर्मियों की नियुक्ति
  • ट्रेडर्स पर नहीं पड़ेंगे छापे
  • 24 घंटे खुलेंगे बाजार

आप ने मेनिफेस्टो बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई थी जिसकी अध्यक्ष कालकाजी से उसकी प्रत्याशी आतिशी हैं और दो अन्य सदस्य अजॉय कुमार और जेस्मीन शाह हैं।

जहां आतिशी ने ऑक्सफोर्ड से शिक्षा ग्रहण की है और शिक्षा क्षेत्र में सरकार के सुधार कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं अजय कुमार कांग्रेस से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और पूर्व आईपीएस अधिकारी भी हैं।

जेस्मीन शाह कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स (एसआईपीए) के पूर्व छात्र हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के शीर्ष तीन प्रतिद्वंद्वियों में से कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने घोषणापत्र पहले ही जारी कर चुके हैं।