नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी बहुमत की सरकार बनाने की तरफ अपने कदम बढ़ा चुकी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रदर्शन में अच्छा सुधार किया है। इन चुनावों में सबसे खराब हालत कांग्रेस की है, जो किसी भी तरह से मुकाबले में नजर नहीं आ रही है। यदि शुरुआती ट्रेंड बरकरार रहते हैं तो बीजेपी को वोट शेयर में सबसे बड़ा फायदा होने जा रहा है।
रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 40 प्रतिशत से ज्यादा के वोट शेयर पर कब्जा जमाती दिख रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 10:30 पर दिए गए आंकड़ों में बीजेपी का वोट शेयर 41.3 दिखा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 51.1 प्रतिशत है। वहीं, कांग्रेस कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आ रही है और उसका वोट शेयर सिर्फ 4.3 प्रतिशत ही है। रुझानों में बीजेपी 21 और आम आदमी पार्टी 49 सीटों पर आगे नजर आ रही है।
Delhi Election Vote Share at 10:30 AM | ECI
बता दें कि 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पारटी को 32.1 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि आम आदमी पार्टी 54.3 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे आगे थी। उन चुनावों में कांग्रेस ने 9.8 प्रतिशत वोटों पर कब्जा जमाया था। वहीं, सीटों की बात की जाए तो AAP ने रिकॉर्ड 67 और बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। यही रुझान यदि बरकरार रहते हैं तो सिर्फ बीजेपी ही ऐसी प्रमुख पार्टी होगी जिसके वोट प्रतिशत और सीटों की संख्या में पिछले चुनावों के मुकाबले वृद्धि दिखाई देगी।