दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। दिल्ली में लगभग 59 फीसदी मतदान हुआ है। ऐसे में तमाम एग्जिट पोल्स जारी हो चुके है। अब हम आपको बताएंगे तमाम एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में किसकी सरकार बन सकती है। आज राजधानी के 1.47 करोड़ वोटर ईवीएम का बटन दबाकर 672 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर चुके हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने 8 बजे से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के साथ ही शाहीन बाग तथा अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती गई थी। इस चुनावी मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी तथा कांग्रेस प्रमुख रूप से मैदान में हैं।
आईपीएसओएस एग्जिट पोल
delhi election exit poll 2020
- आईपीएसओएस एग्जिट पोल- दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आप 47, बीजेपी 23, कांग्रेस शून्य सीटें मिल सकती है।
- आईपीएसओएस एग्जिट पोल- उत्तर पश्चिम दिल्ली में आप 8, बीजेपी 2, कांग्रेस 0 पर।
- आईपीएसओएस एग्जिट पोल- पश्चिम दिल्ली में आप को 9, बीजेपी 1,कांग्रेस को शून्य सीट।
- आईपीएसओएस एग्जिट पोल- उत्तर पूर्वी दिल्ली में आप 8 बीजेपी 2 कांग्रेस को शून्य सीट।
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल
delhi election exit poll 2020
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में आप 56, बीजेपी 12 और कांग्रेस 2 सीटे जीतेगी।
- उत्तर पूर्वी दिल्ली में आप 8, बीजेपी 2, कांग्रेस 0
- पूर्वी दिल्ली में आप 7, बीजेपी 2, कांग्रेस 1
- नई दिल्ली क्षेत्र में आप 8, बीजेपी 2, कांग्रेस 0
- चांदनी चौक क्षेत्र में आप 9, बीजेपी 2, कांग्रेस 0
- दक्षिण दिल्ली में आप 8, बीजेपी 1, कांग्रेस 1
- पश्चिम दिल्ली आप 9, बीजेपी 1, कांग्रेस 0
सी वोटर एग्जिट पोल
delhi election exit poll 2020
सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में आप को 56, बीजेपी 14 और कांग्रेस को शून्य सीट।
delhi election exit poll 2020