A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 दिल्ली में कोई नहीं करता कांग्रेस का जिक्र, विधानसभा चुनावों में मुकाबले से है बाहर: संजय सिंह

दिल्ली में कोई नहीं करता कांग्रेस का जिक्र, विधानसभा चुनावों में मुकाबले से है बाहर: संजय सिंह

AAP नेता संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा।

Delhi Assembly Elections, Sanjay Singh, Sanjay Singh AAP, Sanjay Singh Congress- India TV Hindi Congress can’t be considered competitor in upcoming Delhi polls, says Sanjay Singh | PTI File

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का कहना है कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में तो कांग्रेस मुकाबले में ही नहीं है। उन्होंने उन अटकलों को दरकिनार कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस हरियाणा की तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में छुपा रुस्तम साबित हो सकती है और कड़ा मुकाबला दे सकती है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति ‘पूरी तरह अलग’ है। AAP के सांसद सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में कोई कांग्रेस का जिक्र भी नहीं करता और उसे दिल्ली में होने वाले चुनावों में प्रतिद्वंद्वी भी नहीं समझा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में लोगों ने हमारा काम देखा है और वे इससे खुश हैं। वे इसके आधार पर ही मतदान करेंगे।’ सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने की संभावनाओं को नकार दिया। आगामी चुनाव को लेकर AAP के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि पिछले 5 साल में ‘आप’ सरकार अपनी योजनाओं के जरिए समाज के हर वर्ग तक पहुंची है।

संजय सिंह ने विभिन्न वर्गों के लिए किए गए कामों में बच्चों एवं युवाओं के कल्याण के लिए शिक्षा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा या उनकी सुरक्षा के लिए CCTV लगाने को गिनवाया। उन्होंने कहा, ‘यह दर्शाता है कि हम सभी को आगे ले जाने पर विचार करते है। यही वे एजेंडे हैं, जिन्हें सरकार सत्ता में आने के बाद आगे लेकर जाएगी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों के नियमन संबंधी केंद्र की हालिया घोषणा बीजेपी के लिए पासा पलट सकती है, सिंह ने कहा कि यह उनका एक और ‘जुमला’ है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी इस कदम के लिए गंभीर है तो वह इसके लिए अध्यादेश ला सकती थी।