A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 टिकट नहीं मिलने पर AAP छोड़ने वाले कमांडो सुरेंद्र को इस पार्टी ने दिया टिकट

टिकट नहीं मिलने पर AAP छोड़ने वाले कमांडो सुरेंद्र को इस पार्टी ने दिया टिकट

आम आदमी पार्टी के टिकट पर दो बार दिल्ली कैंट से विधायक रहे कमांडो सुरेंद्र को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।

Commando Surender Singh- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Commando Surender Singh

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के टिकट पर दो बार दिल्ली कैंट से विधायक रहे कमांडो सुरेंद्र को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। कमांडो सुरेंद्र को इस बार आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था। पार्टी के फैसले से नाराज चल रहे कमांडो सुरेंद्र ने आज अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को भेज दिया। इसके बाद आज शाम एनसीपी की ओर से जारी सात उम्मीदवारों की लिस्ट में कमांडो सुरेंद्र को दिल्ली कैंट से टिकट देने का ऐलान किया।

टिकट ना मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ आज, मैं बहुत दुखी हूं.
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।’’ आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है।