A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 दिल्ली की कच्ची कालोनियों में रहने वालों को मिलेगा मालिकाना हक! केजरीवाल ने किया केंद्र का धन्यवाद

दिल्ली की कच्ची कालोनियों में रहने वालों को मिलेगा मालिकाना हक! केजरीवाल ने किया केंद्र का धन्यवाद

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि जल्द ही कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक दिया जाएगा

Centre is agreed to give ownership rights to the people living in unauthorized colonies says CM - India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE Centre is agreed to give ownership rights to the people living in unauthorized colonies says Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में कच्ची और अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि जल्द ही कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए यह घोषणा की है और केंद्र सरकार का इसके लिए धन्यवाद भी किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया ‘’ कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों को बधाई। जल्द आपको मिलेगा अपने मकान का मालिकाना हक। हमारी सरकार के नवंबर, 2015 के प्रस्ताव को केंद्र सरकार मंजूरी देने को तैयार। अब जल्द रजिस्ट्री करने की तैयारियाँ शुरू। दिल्ली के लोगों की ओर से केंद्र सरकार का बहुत बहुत शुक्रिया।‘’

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और हाल में बीते लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की 7 सीटों में से आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है और मत प्रतिशत के हिसाब से पार्टी तीसरे नंबर पर खिसक गई है। ऐसे में आगे आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से दिल्ली की जनता को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं और केंद्र के साथ मिलकर दिल्ली में रुके हुए कामों को तेजी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।