नई दिल्ली: नामांकन के आखिरी बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने प्रत्याशी को बदलने का फैसला किया है। सूत्रों से खबर है कि पार्टी सुनील यादव का टिकट काट सकती है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनील यादव को मिलने बुलाया है। कल ही सुनील यादव के नाम का ऐलान किया गया था।
सोमवार देर रात बीजेपी ने 10 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी। इस लिस्ट पर सौरभ भारद्वाज ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट देखते हुए और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार को देखकर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने पहले ही सरेंडर कर दिया है।
बता दें कि केजरीवाल ने 2013 में नई दिल्ली सीट पर शीला को हराकर ही राजनीति में धमाकेदार अंदाज में अपनी पारी शुरू की थी। 2015 के चुनाव में केजरीवाल ने कांग्रेस की कद्दावर नेता किरण वालिया को बड़े अंतर से हराया था। माना जा रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस इस सीट पर किसी कद्दावर उम्मीदवार को टिकट दे सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों कुमार विश्वास से लेकर सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी तक के नाम संभावित उम्मीदवारों के तौर पर चर्चा में थे। वहीं, कांग्रेस पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटी लतिका को उतारने पर विचार कर रही थी, लेकिन दोनों दलों ने अपेक्षाकृत कमजोर उम्मीदवार को यहां से उतारा है।