नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। राजधानी की बाबरपुर विधानसभा सीट पर 65.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। बाबरपुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अपने मंत्री गोपाल राय को फिर से मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने नरेश गौड़ पर दांव खेला है। पिछली बार भी इस सीट पर इन दोनो के बीच मुकाबला हुआ था।
2015 के विधानसभा चुनाव में बाबरपुर विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में बाबरपुर सीट पर कुल 66.99 प्रतिशत मतदान हुआ था और 128532 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में बाबरपुर से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय की जीत हुई थी, उन्हें 76179 वोट मिले थे, भारतीय जनता पार्टी के नरेश गौड़ को 40908 वोट प्राप्त हुए थे।