A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल का पलटवार, कहा-बहुत दुख होता है

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल का पलटवार, कहा-बहुत दुख होता है

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के नक्सली और आतंकी वाले बयान पर पलटवार किया है।

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल का पलटवार, कहा-बहुत दुख होता है- India TV Hindi बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल का पलटवार, कहा-बहुत दुख होता है

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के नक्सली और आतंकी वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पांच साल दिन रात मेहनत कर के दिल्ली के लिए काम किया, बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है....बहुत दुख होता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “5 साल दिन रात मेहनत कर के दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के लोगों के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। राजनीति में आने के बाद बहुत कठिनाइयों का सामना किया ताकि लोगों का जीवन बेहतर कर सकूं। बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है...बहुत दुख होता है।“

बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकी और नक्सली बताया था। वर्मा ने कहा था कि जैसे नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम दिल्ली के सीएम भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'जैसे आतंकी और नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं। सड़कों को तोड़ते हैं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, वही काम सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं। नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं और अरविंद केजरीवाल भी वही कर रहे हैं। आतंकी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।'

उन्होंने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से करते हुए यहां तक कहा दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा।