नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान किया जाएगा। मतदान में अभी दो हफ्ते से ज्यादा का समय है, जिसे सभी दल जमकर प्रचार करने और मतदाताओं को रिझाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में भाजपा के प्रचार की कमान संभाली। अमित शाह एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा, " मैं केजरीवाल जी को याद दिलाने आया हूं कि आपने जो वादे किए थे, उन्हें भूल गए हैं लेकिन दिल्ली के लोगों और भाजपा के कार्यकर्ताओं को आपके वादे याद हैं। आप अन्ना हजारे की मदद से सीएम बने लेकिन लोकपाल के लिए कानून नहीं ला सके और जब मोदी जी लाए आपने इसे यहां लागू नहीं किया।" उन्होंने आगे कहा कि अगर देश में झूठे वादे करने की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, तो केजरीवाल निश्चित रूप से पहले नंबर पर आएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 4.5 साल तक केजरीवाल जी कहते रहे कि मोदी जी ने उन्हें काम नहीं करने दिया इसलिए दिल्ली में विकास कार्य नहीं हो सके। अब उनका कहना है कि उन्होंने 5 साल में दिल्ली का विकास किया इसलिए 'लगे रहो केजरीवाल'।
अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल बाबा और कंपनी तैयार थी, उन्होंने तुरंत आपत्ति जताई थी और कहा था कि 370 को निरस्त मत करो, खून-खराबा होगा। यह मोदी सरकार है, एक भी गोली नहीं चलाई गई और अब जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बन गया।