जांजगीर-चांपा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर में राष्ट्रीय राजमार्ग की दो परियोजनाओं सहित कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया। मोदी ने साथ ही जनता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ व किसानों के विकास का वादा दोहराते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में फायदा मिलेगा तो सबको मिलेगा, हम जाति-धर्म, रंग-रूप और क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों का एकमात्र लक्ष्य गरीब और आम आदमी का कल्याण है।
एक तरह से राज्य में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, '2022 में भारत की आजादी के 75 साल बाद हम देश का कोई ऐसा परिवार नहीं रहने देंगे, जिसका अपना घर न हो। गरीब से गरीब की भी छत होगी और सबका साथ-सबका विकास होगा। मैं इस तरह अपनों को ही नहीं दूंगा कि वोटबैंक बढ़े और मैं जीतता चला जाऊं, सबको लाभ मिलेगा।' उन्होंने कहा कि राज्य के लोग स्थिर सरकार चुनने के लिए परिपक्व हैं। मोदी ने कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ में भाजपा नीत सरकारों का एकमात्र लक्ष्य गरीब और आम लोगों का कल्याण करना है। उन्होंने कहा, ‘आरोपों, अफवाहों और दुष्प्रचार के बावजूद छत्तीसगढ़ के लोगों ने स्थिर सरकारें दी है।’
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को नक्सलियों की हिंसा, विस्फोट और खून-खराबे के लिए जाना जाता था और भाजपा सरकार ने इन सभी चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ ने विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए राज्यों के बीच अपना स्थान बनाया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि सौभाग्य योजना के तहत देश में प्रत्येक घर को बिजली का कनेक्शन मिले। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने इस धारणा को तोड़ा है कि छोटे राज्यों में राजनीतिक अस्थिरता रहती है।