A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया भी शुरू

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया भी शुरू

अधिसूचना के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 18 में से 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे रखा गया है

Election commission issues notification for the first phase of polling for 18 assembly seats- India TV Hindi Election commission issues notification for the first phase of polling for 18 assembly constituencies in Chhattisgarh

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ में 18 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने का प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिसूचना के मुताबिक नामांकन भरने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 24 अक्तूबर को होगी। 26 अक्तूबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं और 12 नवंबर को मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के दौरान 18 सीटों के लिए मतदान होगा, अधिसूचना के मुताबिक 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे रखा गया है जबकि बाकी 10 सीटों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक निश्चित किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र मतदान का समय
खैरागढ़ सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
डोंगरगढ़ सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
राजनांदगांव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
डोंगरगांव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
खुज्जी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
मोहला मानपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
अन्तागढ़ सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
भानुप्रतापपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कांकेर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
केशकाल सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कोण्डागांव सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
नारायणपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
बस्तर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
जगदलपुर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
चित्रकोट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
दंतेवाड़ा सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
बीजापुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कोन्टा सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे