A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के लिए कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों के बाद बाकी 6 के नाम घोषित, देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के लिए कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों के बाद बाकी 6 के नाम घोषित, देखिए लिस्ट

इस लिस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ राजनंदगांव से कांग्रेस करुणा शुक्ला को मैदान में उतार रही है

Congress releases list of remaining 6 candidates for 1st phase of Chhattisgarh assembly elections- India TV Hindi Congress releases list of remaining 6 candidates for 1st phase of Chhattisgarh assembly elections

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस के सभी 18 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं, पार्टी ने पहले 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी और अब बाकी बची हुई 6 सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी के ट्विटर हेंडल पर 6 सीटों के लिए घोषित हुए उम्मीदवारों की जानकारी दी हुई है।

पार्टी ने खैरगढ़ से गिरवर जंघेल, डोंगरगढ़ से भुव्नेश्वर सिंह बघेल, राजनंदगांव से करुणा शुक्ला, डोंगरगांव से दालेश्वर साहू, खुज्जी से चानी साहू और मोहल्ला मानपूर से इंद्र शाह मांडवी को उम्मीदवार बनाया गया है। इस लिस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ राजनंदगांव से कांग्रेस करुणा शुक्ला को मैदान में उतार रही है।