नई दिल्ली। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने बताया कि पहले दौर के चुनाव के लिए 17 लोगों की पहली लिस्ट तैयार कर ली गई है। हालांकि राजनंदगांव सीट के लिए अभी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं हुआ है। राजनंदगाव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ते हैं और उनके खिलाफ कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार का चुनाव नहीं किया है।
12 नवंबर को पहले दौर का मतदान
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटे हैं जिनमें 10 सीटें अनुसूचित जाती और 29 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं। राज्य में पहले दौर में 12 नवंबर को 18 सीटों के लिए मतदान होगा। राज्य में कुल 1,85,45,819 मतदाता हैं और सभी 90 सीटों के लिए 23632 मतदान केंद्रों का इंतजाम किया गया है। राज्य में दूसरे दौर का मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
इन 17 सीटों के लिए उम्मीदवार फाइनल
जिन 18 सीटों पर पहले दौर में मतदान होना है वह इस तरह से हैं। खैरगढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, खुज्जी, मोहल्ला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्राकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा। इन सभी विधानसभा सीटों में राजनंदगांव को छोड़ बाकी 17 सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं और कभी भी इनकी घोषणा हो सकती है।
इंडिया टीवी वेबसाइट पर विधानसभा चुनावों की विस्तृत कवरेज
Full Coverage: लोकसभा चुनाव 2019