कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी का पटलवार, गैर गांधी परिवार के कांग्रेसी को अध्यक्ष बनाने की दी चुनौती
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार को छोड़ किसी और कांग्रेसी नेता को 5 साल के लिए पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की चुनौती दी है, उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा करती है तो वे मान जाएंगे कि पंडित नेहरु जी के कारण कोई आम कांग्रेसी भी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बन पाया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से कई बार इस तरह से बयान आ चुके हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की नीतियों की वजह से आज एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सका है। कांग्रेस नेताओं के इसी बयान पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटलवार किया। प्रधानमंंत्री ने यह बयान आज छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान दिया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सूबे के अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने कांग्रेस की एक नहीं 4 पीढ़ियों को परखा है, कांग्रेस पहले अपनी 4 पीढ़ियों का हिसाब दे, मैं तो 4 साल का हिसाब देता ही फिरता हूं। प्रधानमंत्री ने रैली में छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनावों के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के वोट करने की भी तारीफ की।
‘पहले 4 पीढ़ियों का हिसाब दे कांग्रेस’
प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस देश ने कांग्रेस की एक नहीं 4 पीढ़ियों को परखा है, इन चुनावों में उनकी 4 पीढ़ियों ने देश के लिए क्या किया इसका हिसाब दिया। पहले आप 4 पीढ़ियों का हिसाब दो मैं तो हर दिन 4 साल का हिसाब देता फिरता हूं। जब मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग हुआ था, तब केंद्र में अटल जी की सरकार थी और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद आपने भाजपा को चुना, जो हमारे ऊपर आपका विश्वास दिखाता है।’
लोकसभा का लालकिया आया याद
प्रधानमंत्री ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए अंबिकापुर का वह दौरा भी याद किया, जब वह लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान वहां आए थे और लाल किले जैसे मंच से लोगों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब लोकसभा चुनावों के दौरान मैं अंबिकापुर आया था तो आप लोगों ने लाल किला बनाया था, जहां से मैंने अपना भाषण दिया था। लेकिन कुछ लोगों को यह देखकर यकीन नहीं हुआ कि अंबिकापुर के आदिवासी लाल किला कैसे बना सकते हैं? ये कल्पना भी कैसे कर सकते हैं कि मोदी लाल किले से भाषण देगा? जनता ने इस बात को ठुकरा दिया कि दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से बोलने का अधिकार सिर्फ एक परिवार को है। ऐसे लोगों को जवाब देने का आपके पास अब दूसरा अवसर आया है।’
पहले चरण में भारी मतदान को सराहा
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के पहले चरण के दौरान हुए भारी मतदान की भी तारीफ की। दरअसल, हिंसा के बावजूद पहले चरण में यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। इस बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘पहले चरण के चुनावों के दौरान मैं देख रहा था, एक तरफ लोग हत्याएं कर रहे थे, खून बहा रहे थे और दूसरी ओर लोग इन सबके बीच विश्वास के साथ अपने घर से निकल कर मतदान कर रहे थे। क्या बस्तर के लोगों की इतने भारी मतदान करने के लिए प्रशंसा नहीं की जानी चाहिए? मैं आपको एक तरीका बताता हूं, 20 नवंबर के दिन आप लोग बस्तर के लोगों से भी ज्यादा मतदान करें।’
चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018