नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान और नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया। इन 5 राज्यों यानि में से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मीजोरम में छत्तीसगढ़ को भी काफीअहम माना जा रहा है। मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद इस बार छत्तीसगढ़ में चौथा विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
Rajasthan Assembly Elections 2018 dates announced
चुनाव आयोग ने इस बार छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है, मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर के दिन मतदान होगा और 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे
51 सीटें अनारक्षित और 39 आरक्षित
राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं इनमें पिछले विधानसभा चुनाव यानि 2013 में 51 सीटें अनारक्षित थीं जबकि 10 सीटें अनुसूचित जाती और 29 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित थीं। पिछली बार राज्य में बीजेपी और कांग्रेस सहित 6 राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनाव में भाग लिया था।
2013 में 77.12 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 1,68,95,762 लोग मतदान के हकदार थे जिनमें से 1,30,29,558 लोगों ने मतदान मे हिस्सा लिया था, यानि कुल 77.12 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य में कुल 21802 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
2013 में 796 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
2013 विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में सभी दलों और निर्दलियों को मिलाकर कुल 796 उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था। 90 जीतने वाले उम्मीदवारों में 80 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार थे। हारने वाले उम्मीदवारों में 796 लोग ऐसे थे जिनकी जमानत जब्त हो गई थी।
1 प्रतिशत से भी कम वोट से हारी थी कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में पिछली बार छत्तीसगढ़ चुनावों के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। कांग्रेस को BJP के मुकाबले सिर्फ 97574 कम वोट मिले थे और वह सरकार बनाने से चूक गई थी। BJP और कांग्रेस को मिलने वाले वोटों का अंतर 1 प्रतिशत से भी कम था। BJP को 41.04 प्रतिशत और कांग्रेस को 40.29 प्रतिशत वोट पड़े थे। अंतिम चुनाव नतीजों में कुल 90 सीटों में BJP के 49, कांग्रेस के 39, बहुजन समाज पार्टी को 1 और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली थी।