नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, रविवार को कांग्रेस की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष पद को छोड़ने वाले घनाराम साहू ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। घनाराम साहू ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी को ज्वाइन किया।
रविवार को कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देते समय घनाराम साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और दुर्ग से पार्टी के सांसद ताम्रध्वज साहू पर उनका राजनीतिक भविष्य बरबाद करने का आरोप लगाया। उन्होनें कहा था कि लगातार उपेक्षा की चलते वह कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सोमवार को ही पहले चरण के लिए मतदान हुआ है और ऐसे समय पर कांग्रेस के दिग्गज नेता का पार्ती छोड़कर प्रतिद्वंदी पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सोमवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 18 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है और 20 नवंबर को बाकी बची 72 सीटों पर मतदान होगा। बीच चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता का पार्टी को छोड़ दूसरे दल में जाना उसके लिए किसी झटके से कम नहीं है।