A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 क्या JDU ने कर लिया गुप्तेश्वर पांडेय से किनारा? नहीं दिया विधानसभा चुनाव का टिकट

क्या JDU ने कर लिया गुप्तेश्वर पांडेय से किनारा? नहीं दिया विधानसभा चुनाव का टिकट

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय 27 सितंबर को नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड (जदयू) में शामिल हुए थे।

Why Gupteshwar Pandey not given ticked by JDU in BIhar Election । क्या JDU ने कर लिया गुप्तेश्वर पां- India TV Hindi Image Source : PTI Why Gupteshwar Pandey not given ticket by JDU in BIhar Election । क्या JDU ने कर लिया गुप्तेश्वर पांडेय से किनारा? नहीं दिया विधानसभा चुनाव का टिकट

पटना. बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपने हिस्से की सभी 115 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जेडीयू की इस लिस्ट में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं है। राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि गुप्तेश्वर पांडेय को जदयू द्वारा चुनावी रण में उतारा जाएगा, लेकिन बुधवार को जारी लिस्ट में उनका नाम नहीं दिखाई दिया।

पुलिस की नौकरी छोड़ थामा था जदयू का दामन
बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय 27 सितंबर को नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड (जदयू) में शामिल हुए थे। गुप्तेश्वर पांडेय ने फरवरी 2021 में अपनी निर्धारित सेवानिवृति से पहले ही मंगलवार को पुलिस सेवा से एच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) ले लिया था।  जदयू का दामन थामते ही ये अटकलें लगाई जाने लगीं थीं कि गुप्तेश्वर पांडेय अपने पैतृत जिले बक्सर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

हालांकि बिहार के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि गुप्तेस्वर पांडेय बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। यह लोकसभा सीट जदयू सांसद बैद्यनाथ महतो के निधन से सीट खाली हुई थी। इससे पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 2009 में सेवा से इस्तीफा दे दिया था पर राज्य सरकार ने उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए कुछ महीने बाद उन्हें सेवा में वापस ले लिया था। 

पढ़ें- क्या बढ़ेंगी नीतीश कुमार की मुश्किलें? भाजपा के एक और बड़े नेता ने थामा LJP का दामन

पढ़ें- JDU ने जारी की सभी 115 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

पढ़ें- बिहार चुनाव: राजद ने जारी की 42 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

पढ़ें- Hathras सामूहिक दुष्कर्म मामले में कहानी ले रही करवट