पटना. बिहार में सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। एक तरफ जहां महागठबंधन के बीच सीटों का ऐलान हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए में सीटों का बंटवारा होना अभी बाकी है। सीट बंटवारे से पहले ही बिहार में एनडीए के महत्वपूर्ण दल एलजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। भाजपा और जदयू में अभी भी सीटों को लेकर बातचीत जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में बिहार विधानसभा की रामनगर, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, रक्सौल, सुगौली, गोविंदगंज, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, रीगा, बथनाहा, परिहार, खजौली, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, छातापुर (सुपौल), फारबिसगंज, सिकटी, बहादुरगंज, किशनगंज, बैसी, बनमनखी, पूर्णिया, कटिहार, कडवा बलरामपुर, प्रानपुर, सहरसा, अलीनगर, दरभंगा, जाले विधानसभा सीटें आ सकती है।
इन सीटों के अलावा भाजपा को औराई, मीनापुर सीट, बोचहा, कुरहनी, मुजफ्फरपुर, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज सिवान, दरौली, रघुनाथपुर, दुरौंधा, गोरियाकोठी, बनियापुर, तरैया, छपरा, गड़खा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, पातेपुर, उजियारपुर, रोसड़ा, बछवाड़ा, बेगुसराय, बखरी, बिहपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, बांका, कटोरिया, मुंगेर, लखीसराय, बिहारशरीफ, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, विक्रम, बरहरा, आरा, तरारी, शाहपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, सासाराम, डेहरी, काराकाट, अरवल, गोह, कुटुम्बा, औरंगाबाद, गुरूवा, गया, वजीरगंज, रजौली, हिसुआ, वारसिलीगंज, जमुई और झाझा मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार राघोपुर और मोहिउद्दीननगर सीट जेडीयू को दी जा सकती है।