A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Bihar Election: शांत हो गया चुनाव प्रचार का भोंपू, शनिवार को तीसरे चरण का मतदान

Bihar Election: शांत हो गया चुनाव प्रचार का भोंपू, शनिवार को तीसरे चरण का मतदान

बिहार विधानसभा के तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया। शनिवार को 15 जिलों में 78 सीटों पर मतदान होगा।

Bihar Election: आज शांत हो जाएगा चुनाव प्रचार का भोंपू, शनिवार को तीसरे चरण का मतदान- India TV Hindi Image Source : PTI Bihar Election: आज शांत हो जाएगा चुनाव प्रचार का भोंपू, शनिवार को तीसरे चरण का मतदान

पटना: बिहार विधानसभा के तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया। शनिवार को 15 जिलों में 78 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के आखिरी चरण में प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने जोर लगा दी। एनडीए और महागठबंधन मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़े।

राज्य के 15 जिलों में होने वाले तीसरे चरण के आम चुनाव में किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण,सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, और समस्तीपुर शामिल है। 

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 94 सीटों पर मंगलवार को हुए मतदान का कुल प्रतिशत 55.70 रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त अंतिम आंकडे के अनुसार मंगलवार को संपन्न हुए बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के चुनाव में कुल 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार को संपन्न मतदान में सबसे अधिक मीनापुर में 65.10 प्रतिशत और सबसे कम पटना शहर के कुम्हरार में 35.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।