पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में ठाकुरगंज विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच में है। जनता दल (यूनाइटेड) ने ठाकुरगंज विधानसभा सीट से मो. नौशाद आलम को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सऊद आलम पर दांव खेला है।
पिछली बार ठाकुरगंज सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) के मो. नौशाद आलम और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल के बीच टक्कर थी। ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री से चुनाव रोचक हो सकता है।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ठाकुरगंज सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी मो. नौशाद आलम की जीत हुई थी। उन्हें 74,239 वोट मिले थे और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को करीब 8 हजार मतों से हराया था जिन्हें 66,152 मत मिले थे। वहीं समाजवादी पार्टी के फैयाज अली तीसरे पायदान पर रहे।