ठाकुरगंज: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। विधानसभा सीटों के रुझान भी सामने आ रहे हैं। राज्य की ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर भी मतगणना भी जारी है। बिहार की इस विधानसभा सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर जनता दल युनाइटेड ने मोहम्मद नौशाद आलम को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सऊद आलम ताल ठोक रहे हैं।
बिहार की ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है और रुझान भी सामने आने लगे हैं। रुझानों के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल 16618 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं आरजेडी के सउद आलम 9181 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
2015 के चुनावों में जनता दल युनाइटेड के प्रत्याशी नौशाद आलम ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को मात दी थी। उन चुनावों में नौशाद आलम को 74239 वोट मिले थे जबकि गोपाल कुमार अग्रवाल के खाते में कुल 66152 वोट आए थे। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी और उसके प्रत्याशी फैयाज आजम 12136 वोट पाकर कुल 12 प्रत्याशियों में तीसरे नंबर पर रहे थे। 2015 में इस सीट पर नोटा का नंबर पांचवां था और उसे कुल 4058 वोट मिले थे।