रुपौली: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। राज्य की रुपौली विधानसभा सीट पर भी मतगणना चल रही है। बिहार की इस विधानसभा सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। रुपौली विधानसभा सीट पर एनडीए की तरफ से जनता दल युनाइटेड ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर विकास चंद्र मंडल ताल ठोक रहे हैं।
रुपौली विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी बीमा भारती सबसे आगे चल रही हैं, उन्हें अबतक 18296 वोट प्राप्त हो चुके हैं, दूसरे स्थान पर लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी शंकर सिंह पहुंच गये हैं जिन्हें अबतक 6708 वोट मिल चुके हैं, तीसरे स्थान पर सीपीआई प्रत्याशी विकास चंद्र हैं जिन्हें 6380 वोट मिले हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में जनता दल युनाइटेड की प्रत्याशी बीमा भारती ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश मंडल को हराया था। उन चुनावों में बीमा भारती को 50945 वोट मिले थे, जबकि प्रेम प्रकाश मंडल के खाते में 41273 वोट आए थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह रहे थे जिनके नाम का बटन कुल 34793 लोगों ने दबाया था, जबकि 10426 वोट पाकर सीपीआई के प्रत्याशी सावन कुमार चौथे नंबर पर रहे थे। 2015 में इस विधानसभा सीट पर कुल 21 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की थी। उन चुनावों में नोटा के नाम पर 2277 वोट पड़े थे और वह 13वें स्थान पर रहा था।