रानीगंज: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना के आगे बढ़ने के साथ ही कई जगहों से शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं। राज्य की रानीगंज विधानसभा सीट पर भी मतगणना शुरू हो गई है। इस सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। रानीगंज विधानसभा सीट पर जनता दल युनाइटेड ने अचमित ऋषिदेव को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने अविनाश मंगलम पर दांव खेला है। बता दें कि रानीगंज विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
बिहार की रानीगंज विधानसभा सीट के ताजा रुझानों के मुताबिक इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने के अविनाश मंगलम 36155 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। जनता दल युनाइटेड के अचमित ऋषिदेव 27849 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में रानीगंज विधानसभा सीट पर अचमित ऋषिदेव ने लगभग 15 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। उन चुनावों में अचमित को 77717 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामजी दास ऋषिदेव को कुल 62787 वोट ही मिल पाए थे। इस सीट पर तीसरे नंबर पर नोटा रहा था और इसके नाम का बटन 6351 लोगों ने दबाया था। 2015 में बिहार की रानीगंज विधानसभा सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।