A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 JD(U)-LJP के बीच जारी बयानबाजी के बीच रामविलास बोले- पार्टी पर अब मेरा बस नहीं चलता

JD(U)-LJP के बीच जारी बयानबाजी के बीच रामविलास बोले- पार्टी पर अब मेरा बस नहीं चलता

उन्होंने कहा, "पार्टी पर अब मेरा भी बस नहीं चलता। पार्टी अपने अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार चलती है।" साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने गरीबों के लिये बड़े बड़े काम किये हैं।"

Cabinet Minister Ramvilas Paswan- India TV Hindi Image Source : FILE Cabinet Minister Ramvilas Paswan

नई दिल्ली. बिहार में एनडीए में जेडीयू और लोजपा के बीच चल रही तनातनी के बीच केन्द्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। रामविलास पासवान ने कहा कि चिराग पासवान पार्टी के प्रेजिडेंट हैं। पार्टी में फैसला लेने का अधिकार उनका है। चिराग जो भी फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं।

उन्होंने कहा, "पार्टी पर अब मेरा भी बस नहीं चलता। पार्टी अपने अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार चलती है।" साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने गरीबों के लिये बड़े बड़े काम किये हैं।"

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में जेडीयू और लोजपा के बीच जबरदस्त बयानबाजी जारी है, जिसका सीधा असर गठबंधन पर पड़ रहा है। एक ओर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं और सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न तो इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं न ही सीट शेयरिंग का कोई आश्वासन। लेकिन जेडीयू के दूसरे नेता लोजपा प्रमुख पर निशाना साधने से नहीं चूकते।