पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में पीरपैंती विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी और आरजेडी के बीच में है। भारतीय जनता पार्टी ने पीरपैंती विधानसभा सीट से ललन कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि आरजेडी ने राम विलास पासवान पर दांव खेला है।
2015 में आरजेडी के रामविलास ने जीत हासिल की थी। उन्होंने भाजपा के ललन कुमार को मात दी थी। रामविलास को 80058 वोट मिले थे, जबकि ललन कुमार कों 74914 मत मिले थे। रामविलास को 45.2 फीसद व ललन कुमार को 42.29 फीसद वोट मिले थे। 4622 वोट पाकर सीपीआइ के हीरालाल तीसरे स्थान पर थे।
पीरपैंती विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। सीपीआइ को यहां पर छह चुनावों में जीत मिली है, जबकि कांग्रेस और आरजेडी ने चार-चार बार इस सीट पर कब्जा जमाया है। 2010 के चुनाव में भाजपा के अमन कुमार ने यहां से जीत हासिल की थी।