Patepur vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत मिला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की पाटेपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लखेंद्र कुमार रौशन ने कुल 86509 मतों के साथ जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी लखेंद्र कुमार रौशन ने आरजेडी के शिव चंद्र राम को 25839 वोटों के अंतर से हराया है। आरजेडी के शिव चंद्र राम को कुल 60670 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, वोट शेयर की बात करें तो बिहार की पाटेपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लखेंद्र कुमार रौशन को 52.15 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि आरजेडी के शिव चंद्र राम को 36.57 प्रतिशत वोट मिले हैं। बिहार की पाटेपुर विधानसभा सीट पर कुल 165880 लोगों न मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें 165631 वोट ईवीएम से और 249 वोट पोस्टल बैलट के माध्यम से डाले गए हैं।
2015 विधानसभा चुनाव में पातेपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमा चौधरी 67548 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे। पातेपुर विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र बैठा रहे थे जिन्हें 55087 वोट मिले। इस विधानसभा क्षेत्र से तीसरे नंबर पर निर्दलीय के रतन लाल और चौथे नंबर पर निर्दलीय के प्रेम शंकर पासवान रहे थे।
इसबार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था।