A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 मधुबनी में हुआ नीतीश का विरोध, भाषण देते वक्त फेंके गए प्याज, देखिए वीडियो

मधुबनी में हुआ नीतीश का विरोध, भाषण देते वक्त फेंके गए प्याज, देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में नीतीश कुमार सुरक्षाकर्मियों से प्याज फेंक देने वाले को छोड़ देने के लिए कहते सुने जा सकते हैं। उन्होंने प्याज फेंकने वालों से कहा, "खूब फेंको"

Onions thrown on Nitish Kumar in Madubani watch video । मधुबनी में हुआ नीतीश का विरोध, भाषण देते वक्- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मधुबनी में हुआ नीतीश का विरोध, भाषण देते वक्त फेंके गए प्याज, देखिए वीडियो

मधुबनी. बिहार में सियासी सरगर्मियां बेहद तेज हैं. सभी दल तीसरे चरण के प्रचार में लगे हुए हैं। इसी दौरान मधुबनी में प्रचार कर रहे नीतीश कुमार पर प्याज फेंके गए हैं। मधुबनी में नीतीश कुमार अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में एक रैली कर रहे थे। इस दौरान भाषण देते वक्त उन्हें भीड़ में से कुछ लोगों का विरोध झेलना पड़ा। जैसे ही भीड़ में से कुछ युवाओं ने नीतीश कुमार की तरफ प्याज फेंके, उनके सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए हैं और मुख्यमंत्री के सामने खड़े हो गए। वायरल हो रहे वीडियो में नीतीश कुमार सुरक्षाकर्मियों से प्याज फेंक देने वाले को छोड़ देने के लिए कहते सुने जा सकते हैं। उन्होंने प्याज फेंकने वालों से कहा, "खूब फेंको"

देखिए वीडियो

राहुल ने बोला नीतीश और मोदी पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र और बिहार सरकार पर कोरोना वायरस, बेरोजगारी, किसानों एवं छोटे व्यापारियों की समस्याओं से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि इन दोनों ने मिलकर बिहार को लूटा, वादे पूरे नहीं किये और अब राज्य की जनता इनको जवाब देगी । राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार की जनता ने दोनों को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है और इस बार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

कटिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब लाखों मजदूर हजारों किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हुए अपने घर आ रहे थे, तब नीतीश जी और मोदी जी कहां थे? तब मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बसों का इंतजाम किया । हम सत्ता में नहीं थे इसलिए लाखों मजदूरों की मदद नहीं कर सके लेकिन हमने अपनी क्षमता अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की।"  

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री विकास तथा रोजगार सृजन के वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा , "यहां आए युवाओं से मैं पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, नीतीश जी ने भी यही कहा था, लेकिन कहां हैं नौकरियां? आज युवा बेरोजगार क्यों है? किसी ने अपना वादा पूरा नहीं किया।"