निर्मली: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। सूबे की निर्मली विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है, जहां तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। निर्मली विधानसभा सीट जनता दल युनाइटेड के अनिरुद्ध प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल के यदुवंश कुमार यादव के बीच टक्कर चल रही है। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनावों में जेडीयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने आसानी से जीत दर्ज की थी।
अब तक के रुझानों में जेडीयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव 19613 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, आरजेडी के यदुवंश कुमार यादव 7373 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में निर्मली सीट पर जेडीयू प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राम कुमार राय के बीच टक्कर थी। उन चुनावों में इन दोनों पार्टियो के रास्ते अलग थे, लेकिन इस बार ये साथ मिलकर लड़ रही हैं। उन चुनावों में निर्मली सीट पर जेडीयू प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव को 79600 वोट मिले थे। अनिरुद्ध ने भाजपा प्रत्याशी राम कुमार राय को 23951 वोटों से हराया था, जिन्हें 55649 वोट मिले थे। 2015 में निर्मली सीट पर NOTA को 6699 वोट मिले थे।