पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में नालंदा विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जदयू और कांग्रेस के बीच में है। जदयू ने नालंदा विधानसभा सीट से श्रवण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि कांग्रेस ने गुंजन पटेल पर दांव खेला है।
पिछली बार 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नालंदा सीट पर जदयू के श्रवण कुमार और बीजेपी के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के बीच टक्कर थी। इस सीट पर जदयू के श्रवण कुमार ने जीत हासिल की थी। श्रवण कुमार को 72596 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याक्षी कौशलेंद्र कुमार रहे जिन्हें 69600 वोट मिले थे।