Morwa vidhan sabha chunav result: मैरवा में आरजेडी के रणविजय साहू ने JDU के विद्यासागर को 10671 वोट से हराया
Bihar vidhan sabha chunav result: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की मैरवा विधानसभा सीट पर आरजेडी के रणविजय साहू ने जीत दर्ज की है।
Morwa vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत मिला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की मैरवा विधानसभा सीट पर आरजेडी के रणविजय साहू ने जीत दर्ज की है। आरजेडी के रणविजय साहू ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विद्यासागर सिंह निषाद को 10671 वोट से हरा दिया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की मैरवा विधानसभा सीट पर आरजेडी के रणविजय साहू को कुल 59554 वोट मिले हैं, जिसमें 59378 वोट ईवीएम से और 176 वोट पोस्टल बैलट से मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे जेडीयू के विद्यासागर सिंह निषाद को कुल 48883 वोट मिले हैं, जिसमें 48828 वोट ईवीएम से और 55 वोट पोस्टल बैलट से मिले हैं।। वहीं 23884 वोटों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी के अभय कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
बिहार की मैरवा विधानसभा सीट पर वोट शेयर की बात करें तो आरजेडी के रणविजय साहू को 37.06 प्रतिशत वोट मिले हैं और दूसरे नंबर पर रहे जेडीयू के विद्यासागर सिंह निषाद को 30.42 प्रतिशत वोट मिले हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की मैरवा विधानसभा सीट पर कुल 160716 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें 160431 वोट ईवीएम से और 285 वोट पोस्टल बैलेट से डाले गए हैं। वहीं मैरवा विधानसभा सीट पर पर नोटा की बात करें तो कुल 1747 यानि 1.09 प्रतिशत लोगों ने नोटा का विकल्प चुना है।
2015 के चुनाव में इस सीट परजनता दल यूनाइटेड (JDU) के विद्यासागर सिंह निषाद ने जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी सुरेश राय दूसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी तीसरे, निर्दलीय उम्मीदवार चौथे तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था।
इसबार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था।