Jale vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं। बिहार की जाले विधानसभा सीट पर बीजेपी के जिवेश कुमार ने 21796 वोटों के अंतर से कांग्रेस के मशकूर अहमद उस्मानी को करारी शिकस्त दी है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जाले विधानसभा सीट पर भाजपा के जिवेश कुमार को कुल 87376 (51.66 प्रतिशत) से ज्यादा वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के मशकूर अहमद उस्मानी को 65580 (38.78 प्रतिशत) वोट मिले हैं। भाजपा के जिवेश कुमार को मिले कुल 87376 वोट में 87321 ईवीएम से 55 वोट पोस्टल के माध्यम से मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के मशकूर अहमद उस्मानी को मिले कुल 65580 वोट में 65395 वोट ईवीएम से और 185 वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से मिले हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जाले विधानसभा सीट पर कुल 169121 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें 168873 ईवीएम से और 248 वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए हैं।
2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिबेश कुमार ने जीत हासिल की थी। जनता दल यूनाइटेड (JDU)के प्रत्याशी ऋषि मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP)प्रत्याशी तीसरे, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) उम्मीदवार चौथे तथा निर्दलीय प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था।
इसबार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था।