बिहार विधानसभ चुनाव 2020 के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने गुरुवार को 42 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कल देर रात अस्पताल से आकर चिराग पासवान ने उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया है। लोजपा की लिस्ट में सवर्ण और दलित सेना का बोल बाला है। 9 महिलाओं को लोजपा से टिकट मिला है। पार्टी के अधिकांश जिला अध्यक्ष को टिकट दिया गया है। भाजपा जेडीयू के भी कई बड़े नेताओं को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में बीजेपी छोड़कर लोजपा में शामिल हुए कई नेताओं को भी टिकट दिया गया है। मसलन, रामेश्वर चौरसिया, ऊषा विद्यार्थी, राजेंद्र सिंह को क्रमश: सासाराम, पालीगंज और दिनारा से टिकट दिया गया है।
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के उम्मीदवारों को बधाई दी है। पासवान ने ट्वीट में लिखा है कि, 'सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी बधाई। बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना जरूरी है। जेडीयू को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना है। पापा की सेहत ज़्यादा खराब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूं। पापा की सेहत ठीक होते ही आप सब के साथ बीच रहूंगा, आप सभी को जीत की अग्रिम बधाई।'
बता दें कि बिहार चुनाव के लिए लोजपा NDA से अलग हो कर चुनाव लड़ रही है। मालूम हो कि इससे पहले लोजपा ने 28 उम्मीदवारों का सूची जारी की थी। जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान ने इस चुनाव में अकेले 143 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। बिहार में पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है।