बिहार। सोमवार (7 सितंबर) को लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक में बिहार विधनसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर फैसला चिराग पासवान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित हुआ। साथ ही बैठक में सभी सदस्यों ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी राय रखी।
बैठक में यह भी कहा गया है कि पार्टी 143 उम्मीदवारों की सूची बनाकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेगी जिस पर संसदीय बोर्ड फ़ैसला लेगा। बैठक में जेडीयू नेता लल्लन सिंह के बयान के खिलाफ बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। लल्लन सिंह ने चिराग पासवान को कालिदास कहा था। बता दें कि, चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ हमला कर रहे थे जिसपर लल्लन सिंह ने उन्हें कालिदास कहा था।