A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Bihar Voting: लखीसराय में इस बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा, पूरा गांव कर रहा है मतदान का विरोध

Bihar Voting: लखीसराय में इस बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा, पूरा गांव कर रहा है मतदान का विरोध

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बीच लखीसराय का एक ऐसा भी गांव है जिसके बूथ पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। 

Bihar election- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER Bihar Voting: लखीसराय में इस बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा, पूरा गांव कर रहा है मतदान का विरोध 

लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बीच लखीसराय का एक ऐसा भी गांव है जिसके बूथ पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। इस गांव का नाम बलगुदर है और यह पूरा गांव मतदान का विरोध कर रहा है। बूथ नंबर 115 पर सुबह से लेकर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। जहां आसपास के गांवो में बूथ पर वोटिंग के लिए लाइन लगी है वहीं बलगुदर गांव का बूथ सूना-सूना नजर आ रहा है।

बलगुदर गांव के बूथ संख्या 115 पर तैनात प्रेजाइडिंग ऑफिसर मोहम्मद इकरामुल हक का कहना है कि ग्रामीण गांव में खेल के मैदान पर म्यूजियम बनाने का विरोध कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की मांग थी कि खेल के मैदान पर म्यूजियम का निर्माण नहीं किया जाए। लेकिन ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया इसी बात को लेकर गांव के लोग मतदान का विरोध कर रहे हैं।