Kurhani vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी अनिल कुमार साहनी ने 712 वोटों के अंतर से कड़े मुकाबले में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को हरा दिया।
चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी अनिल कुमार साहनी को कुल 78549 वोट मिले हैं, जिसमें 78065 वोट ईवीएम से और 484 वोट पोस्टल बैलट से मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को कुल 77837 वोट मिले हैं, जिसमें 77585 वोट ईवीएम से और 252 वोट पोस्टल बैलट से मिले हैं।
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर वोट शेयर की बात करें तो आरजेडी के अनिल कुमार साहनी को 40.23 प्रतिशत वोट मिले हैं और दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 39.86 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं कुल 10041 वोट (5.14 प्रतिशत) के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार राम बाबू सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर कुल 195257 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 194441 वोट ईवीएम से और 816 वोट पोस्टल बैलट के माध्यम से डाले गए हैं। वहीं कुढ़नी विधानसभा सीट पर पर नोटा की बात करें तो कुल 1141 यानि 0.58 प्रतिशत लोगों ने नोटा का विकल्प चुना है।
2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को 11 हजार वोटों से हराया था। मनोज कुमार सिंह इस सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके थे। 2015 के विधानसभा चुनाव जेडीयू और बीजेपी ने अलग-अलग गठबंधन में चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार दोनों पार्टियां एक बार फिर से एक ही गठबंधन का हिस्सा हैं।
इसबार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था।