Korha vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बिहार की कोढ़ा विधानसभा सीट पर भाजपा की कविता देवी ने कांग्रेस की पूनम पासवान को 28943 वोटों से करारी शिकस्त दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी कविता देवी को कुल 104625 वोट मिले हैं, जिसमें 104165 वोट ईवीएम से और 460 वोट पोस्टल बैलट से मिले हैं।
वहीं बिहार की कोढ़ा विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की पूनम पासवान को कुल 75682 वोट मिले हैं, जिसमें 75158 वोट ईवीएम से और 524 वोट पोस्टल बैलट से मिले हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की कोढ़ा विधानसभा सीट पर वोट शेयर की बात करें तो भाजपा की कविता देवी को 53.31 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पूनम पासवान को 38.56 प्रतिशत वोट मिले हैं।
बिहार की कोढ़ा विधानसभा सीट पर कुल 196260 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 195153 वोट ईवीएम से और 1107 वोट पोस्टल बैलट के माध्यम से डाले गए हैं। वहीं कोढ़ा विधानसभा सीट पर नोटा की बात करें तो कुल 3764 यानि 1.92 प्रतिशत लोगों ने नोटा का विकल्प चुना है।
2015 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के पूनम कुमारी ने जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP)के प्रत्याशी महेश पासवान दूसरे स्थान पर रहे थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) प्रत्याशी तीसरे, निर्दलीय उम्मीदवार चौथे तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था।
इसबार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था।