A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Kochadhaman Election Result: कोचाधामान में मतगणना जारी, जानें कौन आगे

Kochadhaman Election Result: कोचाधामान में मतगणना जारी, जानें कौन आगे

Bihar Election Result: 2015 के विधानसभा चुनावों में कोचाधामान सीट पर जनता दल युनाइटेड के प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने जीत दर्ज की थी।

Kochadhaman Election Result- India TV Hindi Kochadhaman Election Result

कोचाधामान: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है, राज्य की कोचाधामान विधानसभा सीट पर भी मतगणना चल रही है। इस विधानसभा सीट पर चुनावों के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। कोचाधामान विधानसभा सीट पर जनता दल युनाइटेड ने मुजाहिद आलम को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने मोहम्मद शाहिद आलम पर दांव खेला है।

ताजा रुझानों के मुताबिक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुहम्मद इज़हार असफी 22857 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जनता यूनाइटेड दल के मुजाहिद आलम 13791 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

2015 के विधानसभा चुनावों में कोचाधामान सीट पर जनता दल युनाइटेड के प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने जीत दर्ज की थी। उन चुनावों में मुजाहिद आलम को 55929 वोट मिले थे, जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के खाते में 37086 वोट दर्ज हुए थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अब्दुर रहमान उन चुनावों में तीसरे नंबर पर थे और उन्हें कुल 34895 वोट मिले थे, जबकि 3636 वोटों के साथ नोटा चौथे स्थान पर था। 2015 के विधानसभा चुनावों में कोचाधामान की सीट पर कुल 13 लोगों ने दावेदारी की थी।