किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना जारी है। बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट पर भी मतगणना चल रही है। जहां तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को मतदान हुआ था। किशनगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से स्वीटी सिंह दावेदारी पेश कर रही हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से सिटिंग विधायक इजहारुल हुसैन ताल ठोक रहे हैं।
किशनगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी स्वीटी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इजहारुल हुसैन से आगे चल रहे हैं, स्वीटी सिंह को को फिलहाल 17535 वोट प्राप्त हो चुके हैं जबकि इजहारुल हुसैन को अभी तक 16221 वोट मिले हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने भारतीय जनता पार्टी की स्वीटी सिंह को मात दी थी। उन चुनावों में मोहम्मद जावेद के नाम का बटन 66522 लोगों ने दबाया था, जबकि स्वीटी के नाम पर कुल 57913 वोट पड़े थे। उन चुनावों में किशनगंज सीट पर तीसरे नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कैंडिडेट तसीरुद्दीन थे जिन्हें 16440 लोगों ने वोट दिया था। 2015 के विधानसभा चुनावों में किशनगंज विधानसभा सीट पर कुल 20 दावेदार थे। उन चुनावों में नोटा 1100 वोट लेकर 14वें स्थान पर था।