पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन लगभग तय है। सूत्रों के मुताबिक दोनों दल साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इस बात के संकेत पहले से मिल रहे थे कि बिहार में दलितों की राजनीति करनेवाले नेता पाला बदल सकते हैं। उधर इसी कड़ी में एनडीए के घटक दल एलजेपी और जेडीयू के बीच समीकरण बिगड़ने की भी खबरें सामने आ गईं। वहीं जेडीयू से बर्खास्त मंत्री श्याम रजक ने भी आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ले ली।
जीतन राम मांझी का नाम सुर्खियों में तब आया था जब नीतीश कुमार ने उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था। हालांकि बाद में जब दोबारा नीतीश को सीएम बनाने की मांग उठी थी तब मांझी ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया था और बगावत पर उतर आए। आखिरकार नीतीश कुमार फिर से सीएम बने और मांझी ने नीतीश की पार्टी से अलग होकर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का गठन किया। बाद में जीतन राम मांझी महागठबंधन में शामिल हुए लेकिन चुनावों में करारी हार के बाद वहां से भी अलग हो गए। अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जीतन राम मांझी जनता दल यूनाइटेड के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।