पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि 10 जुलाई तक अगर सीट बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं होता है तो 11 जुलाई को वे अपने फैसले की घोषणा कर देंगे।
जीतन राम मांझी ने कहा "कांग्रेस पार्टी ने 10 जुलाई तक गठबंधन में सारी दिक्कतों को दूर करने की बात कही है, अब यह उनके फैसले पर निर्भर करता है, अगर वे मध्यस्थता करने में सक्षम हैं और हमारी मांगें मानी जाती हैं तो ठीक है, नहीं तो 11 जुलाई को हम अपना फैसला घोषित कर देंगे।"
बिहार विधानसभा में विपक्ष में बैठे राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का गठबंधन है और इस बार के बिहार विधानसभा चुनावों को इन्होंने मिलकर लड़ने का फैसला किया है। लेकिन अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड, भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी का गठबंधन है और ये तीनो दल भी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि भाजपा गठबंधन ने भी अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।